Ads Top

सीएम जयराम को 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा, खालिस्तान समर्थकों का आॅडियो मैसेज वायरल, इस तरह की मिली धमकी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की धमकी भरी एक आॅडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे खालिस्तानी संगठन एसएफजी द्वारा एक भड़काऊ आॅडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा न फहराने की धमकी दी गई है। कई पत्रकारों को बाकायदा इस तरह के धमकी भरे रिकार्ड फोन कॉल आए हैं। ये फोन कॉल 442039061459 नंबर से आए हैं।

सिख फॉर जस्टिस संगठन के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ओर से ये फोन कॉल राजधानी शिमला के कई पत्रकारों को किया गया है। इसमें कहा गया कि हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा था और हम पंजाब में रेफरेंडम (रायशुमारी) चाहते हैं। यहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा। इस फोन कॉल में गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने खुद को वाशिंगटन डीसी में बताया है। 44 सेकंड के रिकॉर्डिड फोन कॉल में किसानों का भी जिक्र किया गया है।




इस बीच स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तरह की धमकी आने के बाद हिमाचल पुलिस और केंद्रीय व अन्य खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। इस आॅडियों के वायरल होने के बाद प्रदेश के पुलिस सर्तक हो गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।



The post सीएम जयराम को 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा, खालिस्तान समर्थकों का आॅडियो मैसेज वायरल, इस तरह की मिली धमकी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ffoWkq
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.