शोक की लहर में डूबा हिमाचल, 3 दिन राजकीय शोक किया घोषित, सीएम जयराम जा रहे हॉलीलॉज
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक किया घोषित कर दिया है। इस राजकीय शोक के चलते सभी तरह के कार्यक्रम पर लगाई रोक। 8 जुलाई से 10 जुलाई तक किया राजकीय अवकाश घोषित। शिमला में दोपहर एक बजे तक दुकानें रहेंगी बंद। व्यापार मंडल शिमला ने लिया निर्णय,लोगों से दुकानें बंद रखने का किया आग्रह।
वहीं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन हिमाचल में तीन दिन तक राजकीय शोक, सरकार ने तय किया है तीन दिन, 8 जुलाई से 10 जुलाई तक राजकीय शोक रहेगा। हॉलीलॉज लाया गया पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है पार्थिव शरीर। शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कांग्रेस कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
12 बजे के बाद उनके पैतृक आवास रामपुर बुशहर के लिए ले जाएगा पार्थिव शरीर। वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके लोगों का लगा जमावड़ा। चाहने वालों ने कहा-हिमाचल को लगा बहुत बड़ा सदमा, राजनीति का सूरज हुआ अस्त,शोक की लहर में डूबा हिमाचल
The post शोक की लहर में डूबा हिमाचल, 3 दिन राजकीय शोक किया घोषित, सीएम जयराम जा रहे हॉलीलॉज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2UAeqgs
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: