मंडीः सरकाघाट को 31 जुलाई को मिलेगी अतिरिक्त जिला एवं सत्र कोर्ट की सौगात
मंडी। सरकाघाट को अतिरिक्त जिला एवं सत्र कोर्ट की सौगात 31 जुलाई को मिलेगी। यहां के लोगों के जो कार्य मंडी जिला एवं सत्र कोर्ट में होते थे वह अब सरकाघाट में ही हो जाएंगे। अब लोगों को मंडी नहीं जाना पड़ेगा।
सीनियर सिविल जज कम एसीजेएम कोर्ट नंबर एक सरकाघाट हरमेश कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को सरकाघाट लघु सचिवालय में अतिरिक्त जिला एवं संत्र न्यायधीश के कोर्ट का शुभारंभ किया जाएगा। इस कोर्ट का शुभारंभ प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग मुख्य न्यायधीश रवि मलिमथ करेंगे। इनके साथ ही हाईकोट के जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर और जस्टिश सत्येन वैद्य विशेश तौर पर मौजूद रहेंगे। सरकाघाट में पहले अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश का पदभार जस्टिस जियालाल संभालेंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा सरकाघाट के लिए यह सौगात कोरोना से पहले ही दे दी गई थी मगर कोरोना की दो लहरों के चलते यह सौगात मिलने में कुछ बिलंब हो गया। उधर, इस बड़ी सौगात के लिए सरकाघाट की बार एसोसिएशन नगर परिशद, व्यापार मंडल, युवक मंडल, महिला मंडलों सहित क्षेत्र की प्रबुद्घ जनता ने सरकार का आभार जताया है।
The post मंडीः सरकाघाट को 31 जुलाई को मिलेगी अतिरिक्त जिला एवं सत्र कोर्ट की सौगात appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2TGUXua
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: