Ads Top

हिमाचल: तेज रफ्तार ट्रक ने कुचली 5 साल की मासूम बच्ची, सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक तस्वीर

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दायरे में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक पांच साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई है। मामला नेशनल हाईवे 105 बद्दी-नालागढ़ मार्ग के दायरे में आने वाले भुड़ बेरियर का है, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक एक महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला के साथ स्कूटी पर बैठी पांच साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है।

जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घटना की सूचना जैसे ही आसपास के स्थानीये लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी सूचित कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची का शव कब्जे में ले लिया। उधर अस्पतात में महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

इस हादसे की पूरी वीडियो साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची और बुजुर्ग महिला को स्कूटी पर लेकर बद्दी की ओर आ रही होती है। जैसे ही वह भुड़ बैरियर के पास पहुंचती है, पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मार देता है और पिछले टायर महिला और बच्ची के ऊपर से निकल जातें हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

The post हिमाचल: तेज रफ्तार ट्रक ने कुचली 5 साल की मासूम बच्ची, सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक तस्वीर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3e3kCnW
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.