एक किलो 505 ग्राम चरस के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता
कांगड़ा/मंडी: जिला मंडी के जोगिंदरनगर पुलिस नाके पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 1.505 ग्राम चरस की खेप समेत गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब रोपा पधर के पास गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार गुम्मा से जोगिंद्रनगर की तरफ आई।
जब इस कार को रोककर चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो उसने कहा कि दस्तावेज घर पर रह गए हैं। वहीं चालक के साथ बैठे व्यक्ति की गोद में कैरी बैग था जब पुलिस ने उस कैरी बैग के बारे में पूछा तो वे दोनों घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर बैग की तलाशी ली जिसमे एक किलो 505 ग्राम चरस बरामद हुई।
चालक ने अपना नाम रजत ठाकुर (22), गांव अप्पर दराटी, डाकघर लाहला, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रिजुल चौधरी (22), गांव व डाकघर हंगलोह, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा बताया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
The post एक किलो 505 ग्राम चरस के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3hYXI24
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: