मंडीः सरौन में सीढ़ियों से गिर कर 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
मंडी। उपमंडल सरकाघाट की सरौंन पंचायत मुख्यालय पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति का घर की सीढ़ियों से गिर कर मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण चन्द पुत्र दिले राम ने रात का खाना अपने परिवार सहित खाया और घर की ऊपरी मंजिल से नीचे धरातल तल पर अपने कमरे को सोने चल पड़ा, लेकिन जैसे ही वह घर की सीढ़ियों से उतरने लगा तो उसका पांव फिसल गया और वह नीचे आंगन में सिर के बल गिर पड़ा।
इससे उसके सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गया।उसके गिरने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े हुए आये और शोर मचा कर पड़ोसियों को इक्कठा कर बुलाया और वे सभी उसे निज़ी वाहन में डालकर उसे नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने अस्पताल आकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। डी एस पी चन्दरपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
The post मंडीः सरौन में सीढ़ियों से गिर कर 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kaHq95
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: