Ads Top

हिमाचल: सीबीएसई की परीक्षा में छाई मंडी की अनन्या कात्यायन, हासिल किए 98.4% अंक

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की जमा दो वाणिज्य संकाय की छात्रा अनन्या कात्यायन ने सीबीएसई के सत्र मार्च 2020-21 की परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। अनन्या ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में जब विद्यालय बंद थे तो आॅनलाइन क्लासेस के माध्यम से एवं स्वयं से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य की ओर निरतंर प्रयासरत रहते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

अनन्या ने यह भी बताया कि वह प्रबंधन के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहती हैं। अत: वह भारतीय प्रबंधन संस्थानों के 5 वर्षीय कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए प्रयासरत हैं। अनन्या को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के माध्यम से कंसोर्टियम आॅफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के द्वारा चयन हेतु उन्हें कॉल आ चुकी है।




अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय डीएवी मंडी के अध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया है। अनन्या कात्यायन के पिता डीएन कात्यायन, बीएसएनएल मंडी बिजनेस एरिया में महाप्रबंधक पद पर तैनात हैं। डीएन कात्यायन भी अपने समय में यूपी बोर्ड के टॉपर रह चुके हैं।

The post हिमाचल: सीबीएसई की परीक्षा में छाई मंडी की अनन्या कात्यायन, हासिल किए 98.4% अंक appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3zRty8r
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.