कोरोना के खतरनाक वेरिएंट डेल्टा के खिलाफ वैक्सीन कितना है असरदार? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, “देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।”
देश में 24 घंटे में कोरोना के 34,703 नए केस आए सामने
देश में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए, सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे
हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। मनाली में प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया, ”हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50% पर्यटक बुक कर रहे हैं।”
The post कोरोना के खतरनाक वेरिएंट डेल्टा के खिलाफ वैक्सीन कितना है असरदार? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3qO1eAs
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: