विधायक पवन नैयर ने ग्राम पंचायत सिढकुंड और पहलूंई में सुनीं जनसमस्याएं, सढूंन गांव को जल्द जोडा जाएगा सड़क सुविधा से
चंबा: विधायक पवन नैयर ने आज ग्राम पंचायत सिढकुंड और पहलूंई में लोगों की समस्याएं सुनी । इस दौरान उन्होंने लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया और शेष के निपटारे के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने युवक मंडल को 50 हजार और महिला मंडल को 25 हजार देने की भी घोषणा की। साथ ही ग्राम पंचायत सिढकुंड में स्कूल की चारदीवारी के निर्माण हेतु 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
पवन नैयर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार ने चहुमुखी विकास कार्य कर रही है हालांकि कोरोना वैश्विक महामारी भी प्रदेश में विकास के पहिए को रोक नहीं पाई है। उन्होंने ग्राम पंचायत पहलूंई के गांव सढूंन को संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
The post विधायक पवन नैयर ने ग्राम पंचायत सिढकुंड और पहलूंई में सुनीं जनसमस्याएं, सढूंन गांव को जल्द जोडा जाएगा सड़क सुविधा से appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3eXETeT
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: