Ads Top

चंबा में चिट्टे व नशीली दवाईयों की खेप समेत दो युवक गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता

चंबा: चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की एसएनसीसी टीम ने नकाबंदी के दौरान बालू में दो लोगों को चिट्टे की खेप समेत गिरफ्तार किया हुआ है। यह सफलता पुलिस को बिते दिन लगी है। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

SNCC Field Unit कांगड़ा ने नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बालू मे दो व्यक्तियों, जिनके नाम (1) अक्षय कुमार पुत्र देश राज मुहल्ला हरदसपुर तहसील व जिला चम्बा, उम्र 31 वर्ष (2) अमरीश पुरी पुत्र राजेन्द्र कुमार मुहल्ला कश्मीरी तहसील व जिला चम्बा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से कुल 6.53 ग्राम चिट्टा व Spasmo Proxyvon Plus Capsule = 328, Nitrosun 10 Tablets = 220, Cocrex Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup = 1200 ML

नामक नशीली दवाईयां बरामद की गई जिस पर उक्त दोनों आरोपियों के हिरासत मे लेकर इनके खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 22, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । उक्त दोनों आरोपियों को आज न्यायालय मे प्रस्तुत किया जाएगा । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

The post चंबा में चिट्टे व नशीली दवाईयों की खेप समेत दो युवक गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2SQqGsB
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.