Ads Top

हिमाचल में दिनदहाड़े चली तलवारे, दो युवकों को किया लहूलुहान, क्लिक कर जानिए पूरा मामला

ऊना(चंद्र मोहन) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना शहर के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर बुधवार को दिनदहाड़े तलवारे चलने का मामला सामने आया है। घटना में जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव के दो युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि वारदात पुरानी रंजिश के चलते पेश आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवकों के दो गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश को खत्म करने के लिए दोनों गुटों ने आपस में बातचीत करने का फैसला लिया गया था।

बुधवार को जब दोनों गुट आपस में बातचीत कर रहे थे तो इसी दौरान एक गुट में शामिल पंजाब के कुछ युवकों ने दूसरे गुट के युवाओं पर तलवारों से हमला कर दिया। जिसमें दो युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गए हैं। एक युवक की उंगली बुरी तरह कट गई है। जबकि दोनों युवकों के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर तलवारों के वार लगने से गहरी चोटें आई हैं। ऊना शहर में हुई यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है,




पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जिन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उनकी पहचान करके जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा। घायल लोगों को अस्पताल में उपचाराधीन कराया गया है और उनके भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक स्थानीय है या पंजाब के यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।

The post हिमाचल में दिनदहाड़े चली तलवारे, दो युवकों को किया लहूलुहान, क्लिक कर जानिए पूरा मामला appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3iVkatu
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.