Ads Top

पांगी: फिंडपार गांव के लन्ढाल नाले पर पुल बनाने की उठी मांग, बाढ़ की चपेट में आने के बाद नहीं हुआ पुल का निर्मा­ण

पांगी: जिला चंबा के जानजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत फिंडरू के फिंडपार गांव के लन्ढाल नाले पर अस्थाई पुल का निर्माण न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है। हलांकि इससे पहले वन विभाग की ओर से उक्त नाले पर अस्थाई पुल का निर्माण किया गया था लेकिन 2016 में उक्त नाले में आई बाढ़ के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद ग्रामीण पुल के निर्माण को लेकर स्थानीये प्रशासन व वन विभाग से मांग करता आ रहा है।

लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। अस्थाई पुल न होने के कारण ग्रामीणों को उक्त नाले से गुजरने में काफी परेशानी पेश आ रही है। ग्रामीणों द्वारा नाले को पार करने के लिए लक्कड़ी का अस्थाई पुल बनाया गया है। लेकिन व कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। ऐसे में ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो उक्त नाले पर बनाया गया लक्कड़ी का पुल हर साल बरसात के समय टूट जाता है।

ग्रामीणों में लक्ष्मी नाथ, बलबीर, विजय, रणवीर सिंह, राकेश, पुनीत, रोहित व केहर सिंह ने बताया कि उक्त नाले से होकर ग्रामीणों ने अपने मंदिर व खेतों को जाना पड़ता है। लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्थानीये प्रशासन व वन विभाग से आग्रह किया है कि उक्त पुल के निर्माण हेतू धनराशि का प्रवधान किया जाए। ताकि लोगों को परेशानीयों का सामना न करना पड़े।

The post पांगी: फिंडपार गांव के लन्ढाल नाले पर पुल बनाने की उठी मांग, बाढ़ की चपेट में आने के बाद नहीं हुआ पुल का निर्मा­ण appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3iS0ZAL
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.