Ads Top

लाहुल के तोजिंग नाले ने दिखाया मौत का तांडव, दस लोग बाढ़ की चपेट में सात के शव बरामद

लाहुल: हिमाचल प्रदेश में बिते देररात से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रदेश में जनजातीय जिला लाहुल के तोजिंग नाले में बाढ़ आने से साल लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग लापता बताये जा रहा है। इस हादसे में में मृतकों की पहचान शेर सिंह (62), रूम सिंह (41), मेहर चंद (50), नीरथ राम (42) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सभी प्रदेश के मंडी जिला के रहने वाले है। तेंजिंग नाला की बाढ़ की चपेट में आए 10 में से सात के शव बरामद किए गए हैं, वहीं कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की ब्रह्मगंगा नदी की चपेट में आए 4 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। युद्धस्तर पर सर्च आॅपरेशन जारी है। लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार के मुताबिक तांदी-उदयपुर मार्ग पर तेंजिंग नाले में जलस्तर बढ़ने से दो वाहन चपेट में आए थे।

एक वाहन पांगी की तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन जालमा की तरफ जा रहा था। अचानक ही नाले के तेज बहाव ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिलाधीश के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम को मंडी से बुलाया गया है।

The post लाहुल के तोजिंग नाले ने दिखाया मौत का तांडव, दस लोग बाढ़ की चपेट में सात के शव बरामद appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3f5wRkq
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.