चंबा के पांगी में अंधविश्वास के कारण परिवार के तीन सदस्यों की मौत, मां ने लगाया फंदा बेटे का मिला कंकाल
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के रेई पंचायत के एक परिवार के तीन सदस्यों की दो दिन में मौत हो गई है। दरसल बिते दिन बुधवार को चंबा मेडिकल कॉलेज में पांगी रेई निवासी वेद व्यास की 15 वर्षीय बच्ची की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद जैसे ही वह घर पहुंचा उसकी पत्नी त्यारी देवी ने भी फंदा लगाकर अत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद बेटे अंदर उनके 20 वर्षीय बेटे का कंकाल भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि बेटे की मृत्यू काफी समय पहले हो गई थी। और उसकी मां ने अंध भक्ति होकर बेटे को अपने घर में ही रखा हुआ था। काफी समय होने के कारण बेटे का शव कंकाल में तबदील हो गया था।
मामला गांव वालों के ध्यान में उस समय आया जब महिला का पति चंबा में अपनी 15 वर्षीये बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद घर पहुंचा तो गांव वासियों ने एकत्रित होकर उसके घर पहुंचे और घर में देखा कि ताला लगा हुआ था। जैसे ही उसने ताला खोला तो दरवाजे के सामने महिला ने फंदा लगा लिया हुआ था। गांव वासियों ने तुरंत दरबाज बंद करवाकर पुलिस चौकी पुर्थी टीम को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के अंदर देखा तो हैरान रह गई। जहां पर महिला ने फंदा लगाया हुआ था तो अंदर बिस्तरे पर युवक का कंकाल पाया गया।
इसके बाद पुरे गांव में सनसनी फैल गई है। गांव वासियों के मुताबिक यह पूरा परिवार पिछले चार सालों से अपने घर में न ही अपने रिश्तेदारों को आने देते न ही गांव के किसी सदस्य को अपने घर आने देते। फिलहाल पुलिस ने युवक के कंकाल व महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किलाड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया हुआ है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए है।
रेई पंचायत प्रधान प्यारे लाल ने बताया कि बिते दिन जब उक्त परिवार के छोटी बेटी की चंबा में मौत हुई तो उसके बाद उसका पिता गांव में पहुंचा तो उससे पूछताछ की गई तो उसने किसी को कुछ नहीं बताया जिसके बाद ग्रामीण ने उसको लेकर उसके घर पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी पुर्थी सूचित किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कर्रवाई शुरू की है।
अंध विश्वास ने ली पूरे परिवार की जान
बताया जा रहा है कि मृतक महिला चेली का काम करती थी। और अपने पूरी परिवार से अपने घर में भक्ति करवाती थी। पूरा परिवार भक्ति में इस तरह से लीन हो गया कि पिछले चार सालों से 24 घंटो में केवल एक बार खाना खाते थे। जिसके बाद पूरा परिवार कई बीमारियों का शिकार हो गया। परिवार के पांच सदस्यों में से तीन की मौत हो गई। जबिक बड़ी बेटी चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। स्थानीय लोगों ने बताया बेटे प्रेम जीत की मौत चार पांच माह पहले हो गई थी, इसके बाद अंध विश्वास के कारण मां ने शव घर में रखवाया हुआ था। इस परिवार का तीन चार साल से गांव सहित पूरी रेई पंचायत में किसी भी घर में आना जाना नहीं था। पूरा परिवार अंधविश्वास में जकड़ा था। यह पूरा परिवार पिछले चार सालों से गांव में किसी के घर नहीं जाता था।
न ही यह किसी को अपने घर आने देते थे। कई बार महिला के माईक पक्ष की ओर से उसका हालचाल पूछने आते थे तो वह अंदर आने नहीं देते थे। उन्हें बाहर से ही वापिस भेज देते थे। फिलहाल पुलिस इस बार की जांच कर रही है कि बेटे की मौत कब हुई थी। और कैसे हुई थी। जिसके अंदर बिस्तरे पर कंकाल बरामद हुआ है। मामला तभी संज्ञान में आया जब चार सालों बाद परिवार के दोनों बेटियां अचानक बीमार हो गई। जिसके बाद पिता अपनी बेटियों को इलाज करवाने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले आए जहां पर छोटी बेटी ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान प्यारी देई (40) पत्नी वेद व्यास निवासी रेई, युवक की पहचान प्रेम जीत (20) पुत्र वेद व्यास निवासी रेई पांगी के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पांगी थाना प्रभारी नितिन चौहान ने बताया मां और बेटे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
The post चंबा के पांगी में अंधविश्वास के कारण परिवार के तीन सदस्यों की मौत, मां ने लगाया फंदा बेटे का मिला कंकाल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3zMp4zJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: