Ads Top

मंडी में सरकार पर खूब गरजे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कहा-भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में है दलालों का बोलबाला

उमेश भारद्वाज। मंडी: प्रदेश की भाजपा सरकार माफिया राज के हाथ में काम कर रही है और पूरे प्रदेश में दलालों का बोलबाला है। यह गंभीर आरोप कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में आयोजित प्रैसवार्ता में सरकार पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में माफिया का बोलबाला है। सरकार माफिया के हाथ में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी आंख पर पट्टी बांध कर नहीं रखे और धीरे-धीरे सब सामने आ रहा है। प्रदेश में माफिया राज सक्रिय है और हर तरफ दलाल घूम रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री,पूर्व मंत्री गंगू राम मुसाफिर, विधायक आशा कुमारी, सुंदर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर फीडबैक लेने के लिए मंडी दौरे पर मौजूद रहे।

मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदेहास्पद मौत के कारणों को लेकर सीबीआई जांच करवाने की मांग नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने की है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी लोकसभा उप चुनाव से पहले सांसद रामस्वरूप शर्मा के मौत के कारणों का खुलासा करे। उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र के 2 बार सांसद और लाखों मतदाताओं के प्रतिनिधि थे और उनकी मौत के कारणों का सामने नहीं आना अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है।




मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम मंडी के बल्ह एयरपोर्ट को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं। लेकिन आज दिन तक एयरपोर्ट का कार्य तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल पूछा है कि ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट के लिए कब जमीन ली जाएगी और हवाई अड्डे के निर्माण उपरांत पहली उड़ान का मुहूर्त होगा। उन्होंने कहा कि बल्ह एयरपोर्ट का निर्माण किसी निर्धारित समय में होना चाहिए था।

The post मंडी में सरकार पर खूब गरजे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कहा-भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में है दलालों का बोलबाला appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3i6RE9h
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.