Ads Top

हिमाचल: देखते ही देखते डेढ़ सौ मीटर सड़क भूस्खलन की चपेट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण तबाही मचा दी है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी नेशनल हाइवे का एक डेढ़ सौ मीटर का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गई है। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि देखते ही देखते सड़क भूस्खलन की चपेट में आ गई है।

घटना कमराऊ के नजदीक बड़वास में एनएच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों में हजारों लोग फंस गए हैं। पांवटा साहब सिलाई हाटकोटी नेशनल हाइवे पर इन दिनों निर्माण कार्य चला हुआ है। वहीं कमराऊ व बड़वास के आसपास तथा के इलाकों में हाईवे की दलदल वाली जमीन होने से कई बार पहले भी पूरा का पूरा पहाड़ ढह चुका है।





बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जब पहाड़ में हल्की-हल्की दरारे आने लगी, तो लोगों ने अपने वाहन रोक लिए, भूस्खलन से बचने के लिए दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया। जिससे जान-माल की तो कोई क्षति नहीं हुई। मगर नेशनल हाईवे का करीब डेढ़ सौ मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

The post हिमाचल: देखते ही देखते डेढ़ सौ मीटर सड़क भूस्खलन की चपेट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3zRW6Pe
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.