चंबा पठानकोट मार्ग दो घंटे के लिए बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतारें
चंबा: चंबा-पठानकोट एनएच मार्ग चनेड़ के समीप भारी बारिश के कारण बंद हो गया है। मार्ग बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस बारे में सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और मार्ग को बाहल करने के लिए जेबीबी लगाई गई। और करीब दो घंटे बाद मार्ग यातायात के लिए बाहल कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण चंबा मुख्यालय के समीप चनेड़ नाले की ओर मलबा बहने का क्रम लगातार जारी है। ऐसे में यदि दोबारा से भारी बारिश होती है तो यहां पर भारी मात्रा मलबा आ सकता है, जिससे आवाजाही फिर से प्रभावित हो सकती है। वहीं, जान भी जोखिम में पड़ सकती है।
The post चंबा पठानकोट मार्ग दो घंटे के लिए बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतारें appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3fdW4ZU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: