हिमाचल: भारी बारिश के कारण ध्वस्त हुऐ स्कूल के शौचालय
ऊना: बरसात के दिनों में प्रदेशभर से भूस्खलन व जमींदोज की खबरें आ रही है। इसी बची जिला ऊना में भी एक स्कूल में शौचालय जमींदोज होने का मामला सामने आया है। मुख्यालय के साथ लगते रामपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार रात्रि दो शौचायल जमींदोज हो गए। साथ ही शौचालय के ऊपर रखे पानी के लिए टैंक भी ध्वस्त हो गए।
वहीं बच्चों के लिए की गई नलों की व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें लाखों रुपये का नुक्सान आंका गया है। हालांकि स्कूल प्रशासन ने खस्ताहालत हो रहे शौचालय को गिराने के लिए विभाग को लिखा था, लेकिन इसी बीच जमींदोज होने से शौचायल बुरी तरह से ध्वस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक पाठशाला रामपुर के एक किनारे में बने शौचालयों की खस्ताहालत हो गई थी। जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई थी। इसी बीच शुक्र-शनि की मध्य रात्रि जमींदोज होने से कुल 7 शौचालय में से दो ध्वस्त हो गए, जबकि अन्य शौचायलों को गिरने का खतरा पैदा हो गया। इसका पता शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे स्टॉफ सदस्यों को लगा।
जिसके बाद स्कूल इंचार्ज अंजू वाला ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में प्राइमरी व मीडिल स्कूल के शौचालय एक साथ है। स्कूल इंचार्ज अंजू वाला ने बताया कि शनिवार सुबह स्कूल पहुंचे, तो दो शौचालय जमींदोज हो गए थे। उन्होंने कहा कि शौचालय खस्ताहालत में थे, जिसे पहले ही विभाग को जानकारी दी गई थी।
The post हिमाचल: भारी बारिश के कारण ध्वस्त हुऐ स्कूल के शौचालय appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2V01roV
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: