Ads Top

मंडीः सरकाघाट ओल्ड बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाने को नगर परिशद और लोनिवि की कार्रवाई

मंडी। नगर परिशद और लोक निर्माण विभाग ने ओल्ड बस स्टैंड सरकाघाट पर सोमवार को अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान विभाग की जेसीबी के द्वारा पार्क निर्माण स्थल को चिन्हित किया गया। कार्रवाई को देखकर  बचने के लिए ओल्ड बस स्टैंड में अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अतिक्रमण को हटा दिया।

 

इसके चलते आखिरकार लंबे समय के बाद सौंदर्यीकरण के कार्य का रास्ता साफ होने लगा है। ओल्ड बस स्टैंड में सौंदर्यीकरण की राह में रोड़ा बने अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने सोमवार को जब जेसीबी को देखा तो हड़कंप मच गया और उन्होंने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद की सख्ती के बाद सोमवार को तय की गई डेडलाइन से बचने के लिए नगर परिषद के दुकानदारों ने खुद ही दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है। दिनभर चली कार्रवाई में दुकानदारों ने दुकान के बाहर अवैध रूप से लगाए एंग्लो को काटना शुरू कर दिया और साथ ही दुकान के बाहर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है।

 

उधर, इस बात की पुस्टि करते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष ध्यान सिंह जमवाल ने बताया कि ओल्ड बस स्टैंड पर पार्क के निर्माण में आवश्यक रूप से फेरबदल किया गया है।  सोमवार को हर हाल में अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जे को हटा दिया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के साथ नगर परिषद के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

The post मंडीः सरकाघाट ओल्ड बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाने को नगर परिशद और लोनिवि की कार्रवाई appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3xiuNfP
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.