पांगी में किसान मेला आयोजित करने को लेकर विधायक जिया लाल से मिले घाटी के किसान
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में किसान मेला आयोजित करने को लेकर सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ. हरीश व पांगी घाटी के किसानों ने भरमौर पांगी के विधायक जिया लाल से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांगी घाटी में कृषि व बागवानी को बढ़ावा देने के लिए घाटी में किसान मेला आयोजित करवाना बेहद अवश्यक है। जिससे घाटी के किसानों को काफी लाभ मिल सकता है। उन्होंने बताया विधायक जिया लाल कपूर से आग्रह किया है कि पांगी घाटी में अगस्त माह में पांगी घाटी में किसान मेले के माध्यम से मटर, सेब, आलू, तथा सब्जियों की फसल को बाजार उपलब्ध करवाने हेतु बिभिन्न मंडियों से व्यापारियों को घाटी में बुलाया जाए
वहीं किसानो के साथ सीधे संवाद करवाया जाए। ताकि घाटी के किसान मंडियों के व्यापारियों से हर गुरू ज्ञान ले सके। इस दौरान विधायक जिया लाल से चर्चा करते हुए डॉ. हरीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनों को प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों में जागरूकता फैलाई जाए। जाकि घाटी का प्रत्येक किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सके। साथ ही उन्होंने विधायक जिला लाल से आग्रह किया है कि पांगी में कृषि तथा बागवानी विभाग में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरे जाए।
जाकि क्षेत्र के किसानों को हर योजनाओं के बारे में जनकारी हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों पांगी घाटी में मटर का सीजन चला हुआ है। और हर सही दामों में घाटी के किसानों को लाभ मिल रहा है। पांगी से चंबा व पांगी से कुल्लू के लिए इन दिनों मटर सप्लाई हो रहा है। अगस्त माह तक पांगी से मटर सप्लाई होता है। जिससे घाटी के किसानों को काफी लाभ होता है।
The post पांगी में किसान मेला आयोजित करने को लेकर विधायक जिया लाल से मिले घाटी के किसान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3BHlKId
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: