Ads Top

कश्मीर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर, कई आतंकी गतिविधियों में था शामिल

जम्मू कश्मीर: जम्मू करशीमर के उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन(Hizbul Mujahideen) का एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर (terrorist commander) को मौत के घाट उत्तार दिया हुआ है। यह सफलता सुरक्षा बलों को उस समय मिली जब मेहराजुद्दीन हलवाई (Mehrajuddin Halwai) उर्फ उबैद उत्तरी कश्मीर में कई सालों से सक्रिय था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

पुलिस ने कहा, “वह हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के कुख्यात (terrorist burhan) आतंकवादी बुरहान वानी के समकालीन था। जहां बुरहान दक्षिण कश्मीर में नागरिकों, सुरक्षा बलों की हत्याओं की श्रृंखला में शामिल था, वहीं मेहराजुद्दीन हलवाई उत्तरी कश्मीर में नागरिकों, सुरक्षा बलों की हत्या में शामिल था।”

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, एक बड़ी सफलता “एचएम आतंकी संगठन का सबसे पुराना और शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद हंदवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया। वह कई आतंकी अपराधों में शामिल था।”

इससे पहले, हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनन (pazipora-renon) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जब पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

The post कश्मीर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर, कई आतंकी गतिविधियों में था शामिल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ymFj62
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.