हिमाचल प्रदेश के इस जिले में दो भाईयों में आपसी मारपीट, बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक हत्या का मामला सामने आया है। घटना बिते दिन देरशाम की बताई जा रही है। घटना उस समय की है जब कांगड़ा के निफ्ट छेब में दो भाइयों की आपसी मारपीट हो गई है। घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड निवासी रोहित रोजाना की तरह बड़ी बहन नीलम के घर खाना खाने आया था वही उसके अपने बड़े भाई विकास के साथ कहासुनी हुई और उसके बाद बड़े भाई विकास ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। शाम 5:30 के करीब इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
कांगड़ा के निफ्ट में हुई इस वारदात का जब कांगड़ा पुलिस को पता चला तो मौके वारदात पर कांगड़ा डीएसपी ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की बहन उषा और नीलम ने बताया की पिछले तीन वर्षों से ये दोनों यहां रहते हैं, जिनमे से मृतक बहनों के साथ रहता था और हत्यारा कभी कभी आता था। आज दोनों बहनें जब काम से बाहर गई थी, तो शराब पीकर आए भाई ने आकर मृतक से बहस करने शुरू कर दी और कहासुनी में तेजधार हथियार से उसने हमला कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
The post हिमाचल प्रदेश के इस जिले में दो भाईयों में आपसी मारपीट, बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/36i1VIT
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: