Ads Top

नोरा फतेही को देवदास की “चन्द्रमुखी” के अवतार में देखकर फैन्स बोले असली सुन्दरता छोटे कपड़ों से नहीं आती ,देखें खुबसूरत तस्वीरे

पत्रिका डेस्क: बॉलीवुड की जानी माने डांसर व अभिनेत्री नोरा फतेही अक्सर अपनी खुबसूरत को लेकर सुर्खियों में रहती है। वहीं इन दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह चंद्रमुखी का रोल अदा कर रही है। नोरा फतेही अपने दिलकश अंदाज में हमेशा ही लोगो का दिल जितने में कामयाब हो जाती है लेकिन इस बार नोरा फतेही बिल्कुल ही डिफरेंट लुक में मीडिया के सामने आई और अपने इसी लेटेस्ट लुक की वजह से नोरा फतेही इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है और सोशल मीडिया पर हर तरफ बस नोरा ही नोरा छाई हुई है

दरअसल नोरा फतेही नहीं हाल ही में डांस रियलिटी शो के सेट पर ह्लदेवदासह्व की चंद्रमुखी बनकर पहुंची थी और नोरा के इस खुबसूरत लुक को देखने के बाद लोगों की सांसे थम सी गई और हमेशा ही मॉडर्न आउटफिट में नजर आने वाली नोरा फतेही को इस खूबसूरत ट्रेडिशनल अवतार में देखने के बाद फैंस काफी खुश हुए और वही नोरा फतेही के इस ट्रेडिशनल बंगाली लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैे




बता दे फिल्म देवदास के पॉपुलर सॉन्ग ह्लडोला रे डोलाह्व लुक में तैयार होकर नोरा फतेही बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित को सम्मान देने का फैसला किया है और इन तस्वीरों में नोरा फतेही आॅफ व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली साड़ी बंगाली स्टाइल में पहने हुए नजर आ रही है और वही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नोरा फतेही ने मांग टीका, गले में हेवी नेकलेस, और अपने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहनी हुई नजर आई और इन दिनों नोरा फतेही का यह ट्रेडिशनल बंगाली लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाया हुआ है और इन तस्वीरों पर नोरा फतेही के फैंस जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैें




गौरतलब है कि नोरा फतेही माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन है और जब नोरा एक डांस रियलिटी शो के दौरान पहली बार माधुरी दीक्षित लेने से मिली थी तब नोरा फतेही ने माधुरी से मिलने का अपना जबरदस्त अनुभव अपने यूट्यूब ब्लॉग पर शेयर किया था और साथ ही माधुरी दीक्षित के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए नोरा फतेही ने यह कहा था कि वो माधुरी दीक्षित की बायोपिक में अभिनय करने की काफी ज्यादा इच्छा रखती हैे




बता दे नोरा फतेही डांस रियलिटी शो के सूट के सिलसिले में इस इंडियन अटायर में नजर आई और उन्हें फिल्मीस्तान स्टूडियो में सपोर्ट किया गया थो वही नोरा फतेही के इस चंद्रमुखी वाले लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था कि,ह्व देवदास वाला लुकह्व, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा था कि,ह्व कभी नहीं सोचा था कि नोरा फतेही को इस लुक में देखेंगे, एकदम किलिंग लुक हैह्वे वही एक और अन्य यूजर ने यह लिखा है कि,ह्व कौन कहता है कि सुंदरता छोटे कपड़ों में नजर आती है, नोरा फतेही इस तस्वीर में कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं

बता दे नोरा फतेही अक्सर ही अपने लुक और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं और वही बात करें नोरा फतेही के वर्क फ्रंट की तो नोरा फिल्म भुज और सत्यमेव जयते 2 में जल्द ही नजर आने वाली हैं इसके अलावा नोरा फतेही टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैें

The post नोरा फतेही को देवदास की “चन्द्रमुखी” के अवतार में देखकर फैन्स बोले असली सुन्दरता छोटे कपड़ों से नहीं आती ,देखें खुबसूरत तस्वीरे appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3xeu4eO
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.