हिमाचल: तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी गाडी, यात्री सुरक्षित
राकेश राणा: बंगाणा (ऊना) जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत बंगाणा ऊना नैशनल हाइवे पर ककराणा और पनेड के मध्य उतराई में एक गाड़ी जो कि हरियाणा नंबर की है।और यह लोग शाहतलाई से ऊना की तरफ जा रही थी।बहीं पर पनेड के नजदीक उतराई में तीखे मोड़ पर गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई।
और क्रैश बैरियर (लिविंग) के साथ लगी। अगर विभाग द्वारा उस स्थान पर रिलिंग न लगी होती तो गाड़ी,नीचे ढांक में गिर गई होती। वहीं पर गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित है। वहीं पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा का कहना है,मामला उनके ध्यान में आते ही जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक बह लोग जा चुके थे।
The post हिमाचल: तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी गाडी, यात्री सुरक्षित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2V6ZGpP
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: