पीओ सेल मंडी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस मामले में वांछित उदघोषित अपराधी को चिड़गांव से किया गिरफ्तार
उमेश भारद्वाज। मंडी: मंडी जिला न्यायालय में विचाराधीन एक चरस मामले में वांछित चल रहे उदघोषित अपराधी को पीओ सेल टीम द्वारा गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। मामले में पीओ सेल टीम मंडी ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय-2 में विचाराधीन चरस बरामदगी मामले में भगौड़े चल रहे आरोपी को शिमला के चिड़गांव के बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया है। पीओ सेल द्वारा इसकी धरपकड़ को लेकर बिछाए जाल में फंसने से गिरफ्तारी हो पाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी निरत सिंह पुत्र मान दास निवासी गांव लपाह डाकघर मदाना तहसील सैंज जिला कुल्लू एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत चरस बरामदगी मामला पुलिस थाना औट के अंतर्गत दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा कि यह मामला अतिरिक्त सत्र न्यायालय मंडी-2 के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सेल टीम के एचएचसी मोहिंदर सैनी तथा रवि कुमार और एलएचसी दिनेश चौधरी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा आरोपी का शिमला के चिड़गांव में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम ने उसे चिड़गांव बस स्टैंड से धर दबोच लिया गया। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी निरत सिंह को पुलिस थाना औट के हवाले कर दिया है।
The post पीओ सेल मंडी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस मामले में वांछित उदघोषित अपराधी को चिड़गांव से किया गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3lapL1F
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: