चंबा के खड़ामुख-होली मार्ग तीन घंटो तक बाधित, मलबे ने रोके वाहनों के पहिए
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के खड़ामुख-होली मार्ग पर पंगीरा के समीप भूस्खलन के चलते मार्ग वहानों की अवाजाही के लिए बाधित हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह से लगातार हुई बारिश के कारण जिले के विभिन्न मार्ग वहानों की अवाजाही के लिए काफी समय तक ठप थे। विभाग ने कड़ी मश्क्कत के बाद सड़कों को वहानों की अवाजाही के लिए बाहल किया हुआ है।
बुधवार सुबह पंगीरा के पास भूस्खलन से चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा। इसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहन फंस गए हैं। इस जगह पर रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं और भूस्खलन होने की भी संभावना बनी हुई है। बहरहाल पत्थर और मलबा गिरने का क्रम थमने पर ही यातायात बहाल होने की उम्मीद है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 जुलाई तक प्रदेश भर मे भारी बारिश के साथ-साथ भूस्लखलन होने की चेतावनी जारी की है।
The post चंबा के खड़ामुख-होली मार्ग तीन घंटो तक बाधित, मलबे ने रोके वाहनों के पहिए appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2WjWwPF
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: