चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से गिरा मलवा, जीप हुई चकनाचूर, चालक ने इस तरह बचाई जान
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कहर जारी। भारी बारिश के कारण प्रदेश में पहाडियां दरकने शुरू हो गई है। जिसके चलते आज सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी कुल्लू रोड पर 7 मिल के समीप पहाड़ी से एक जीप पर पत्थर गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में जीप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और वही चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए जीप से कूद कर अपनी जान बचाई।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि 7 मिल के समीप पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिस कारण जीप चकनाचूर हो गई है। चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर गिरे पत्थरों को मशीनरी के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ ही देर में हाईवे से पत्थर को हटा दिया जाएगा। ब्यूरो ने पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्र में बरसात के मौसम में कम से कम सफर करें, ताकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान ना हो।
The post चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से गिरा मलवा, जीप हुई चकनाचूर, चालक ने इस तरह बचाई जान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rId4N7
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: