हरियाणा रोडवेज की बस सोलन में हादसे की शिकार, बड़ा हादसा टला
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उपमंडल परवाणु में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसे के दौरान जब एक हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर 68 अ 9619) अनियंत्रित होकर सड़क के साथ नाली में गिर गई व पहाड़ी में लगे डंगे के साथ अटक गई। बताया जा रहा है कि बस में चालक परिचालक समेत 50/52 सवारियां सवार थीं। बस शिमला से चण्डीगढ जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तारी की वजह से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में बस के चालक व परिचालक समेत आगे बैठी कुछ सवारियों को चोटे आई है। अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। इस हादसे में बस के सामने के दोनों शीशे टूट गए है। पुलिस मौके पर है और हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
The post हरियाणा रोडवेज की बस सोलन में हादसे की शिकार, बड़ा हादसा टला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3l2Qeys
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: