Ads Top

पांगी अंधविश्वास मामले में घटना स्थल के लिए रवाना हुई फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम,

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में अंधविश्वास के कारण परिवार के तीन सदस्यों की दो दिन में मौत के कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हलांकि मृतक महिला व उसके बेटे के दोनों शवों को पांगी सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए चंबा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू की हुई है। वहीं इस मामलें में गंभीरता देखते हुए आरएफएसएल धर्मशाला की टीम पांगी के रेई पंचायत पहुंची हुई है। जहां पर आरएफएसएल धर्मशाला की फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का दौरा कर जायजा लेगी। टीम ने मौके पर बारीकी से जांच करके तथ्य एकत्रित करेगी।

अभी तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लग पाया है। आरएफएसएल टीम रविवार को घटनास्थल का दौरा करेगी। मामले को लेकर पुलिस मृतकों के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर पुलिस विभिन्न एंगलों से जांच में जुट गई है। महिला द्वारा अपने पूरे परिवार को पिछले चार सालों से भक्ति की आढ़ में तपस्या के पीछे मूल कारण का भी टीम अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं युकव को शव को जिस प्रकार से कंगाल की तरह पाया गया है। अब पुलिस विभिन्न एंगलों से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।




उल्लेखनीय है कि बिते दिन पांगी घाटी के रेई पंचायत में एक परिवार अधुनिक युग में भी अंधविश्वास के कारण मौत की अंतिम चरण सीमा पर पहुंच गया था। जिसमें भी परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। फारेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। एचपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर विभिन्न एंगलों से जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को चंबा में पहुंचा लिया गया है। और रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

The post पांगी अंधविश्वास मामले में घटना स्थल के लिए रवाना हुई फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम, appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2WDzJyA
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.