मंडीः लोगों को घरद्वार के निकट तीव्र न्याय सुनिश्चित बनाने को हाइकोट तत्परः एक्टिंग चीफ जस्टिस
मंडी। प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के निकट तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। जनता के लिए न्याय व्यवस्था को अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने शनिवार को सरकाघाट में अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायालय के उद्घाटन के दौरान कही। संयुक्त कार्यालय भवन में स्थापित इस न्यायालय से सरकाघाट और धर्मपुर क्षेत्र की 109 पंचायतों के लगभग 2.17 लाख लोगों को न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी।
इस मौके पर न्यायमूर्ति मलिमथ ने सभी को नए कोर्ट के लिए बधाई देते हुए सभी न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और गुणात्मक काम करने को कहा। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर ने अधिकारियों को सरकाघाट में अलग से एक न्यायिक परिसर बनाने की सम्भावनाएं तलाशने को कहा। न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र के लोगों को न्याय प्राप्त करने के लिए मंडी तक का सफर तय करना पड़ता था, जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतें होती थीं। इस कोर्ट के खुलने से ऐसे सभी लोगों को सहुलियत होगी। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य ने विश्वास जताया कि यह न्यायालय न्यायिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ा सहायक होगा। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी आरके शर्मा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह] सरकाघाट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता पीएस तपवाल] कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की धर्मपत्नी स्वरूपा मलिमथ व पुत्री संब्रह्म मलिमथ, सरकाघाट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिया लाल आजाद, नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त महाधिवक्ता नरेंद्र गुलरिया, जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम, एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन, बार एसोसिएशन सरकाघाट के प्रधान भूप सिंह ठाकुर, बार एसोसिएशन मंडी के प्रधान नीरज कपूर, बार एसोसिएशन सरकाघाट की उपाध्यक्ष वर्षा ठाकुर,सचिव विदेश पालसरा सहित अन्य अधिवक्ता एवं न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
The post मंडीः लोगों को घरद्वार के निकट तीव्र न्याय सुनिश्चित बनाने को हाइकोट तत्परः एक्टिंग चीफ जस्टिस appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3zWvkVS
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: