Ads Top

मंडीः एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल सरकाघाट के तीन बच्चों ने दसवीं में हासिल किए सौ प्रतिशत अंक

मंडी। एसपीएस इंटरनेशन स्कूल सरकाघाट के तीन बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में सौ प्रतिशत अंक लेकर जहां स्कूल का नाम रोशन किया है, वहीं अपने माता पिता, शिक्षकों और क्षेत्र का मान भी बढ़ाया है। स्कूल के कार्तिक शर्मा, खुशी और निशा ने दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 700 में से 700 अंक प्राप्त किए हैं।

 

उधर, कार्तिक ने बताया कि वह बड़ा होकर इंजीनियर बनेगा, जबकि निशा और खुशी ने अपना सपना डॉक्टर बनने का बताया। सभी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों और दोस्तों को दिया है। उधर, स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र राणा ने इस बात की पुस्टि करते हुए कहा कि स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतर है।

 

तीन बच्चों ने तो सौ प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि बहुत से बच्चों के अंक 90 प्रतिशत से अधिक हैं। उन्हों सभी बच्चों को बधाई  दी व उनके उज्जवल भविश्य की कामना की है।

The post मंडीः एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल सरकाघाट के तीन बच्चों ने दसवीं में हासिल किए सौ प्रतिशत अंक appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3xpx5dd
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.