किसानों ने बिना अनुमति ही खैर के पेड़ों को काटने के लगाए आरोप
राकेश राणा,बंगाणा: बुढवार पंचायत के किसानों ने वन विभाग व ठेकेदारों पर मिलीभगत से खैर के सूखे पेड़ों के कटान को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने अपनी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऑनलाइन 1100 नंबर पर दर्ज करवाई है। लेकिन फिर भी वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करना जरूरी नहीं समझा है।
इन किसानों का आरोप है कि खैर के सूखे पेड़ों को मलकीयत भूमि से काटने की बजाए खुदरो व सरकारी भूमि से भी काट दिया गया है। किसानों के मुताबिक इस गांव में करीब दो सौ खैर के पेड़ों के कटान को अंजाम दिया गया है। गांव के किसानों में देव कुमार धीमान, विपन कुमार, सुमन धीमान, रोहित धीमान, ब्रह्मी देवी, विद्या देवी, मनीष कुमार, शेखर कुमार, नरेश कुमारी, प्रकाश चंद, रविकांत, आशा देवी, सुमन कुमारी का आरोप है कि इस कटान को अंजाम देने वाले ठेकेदारों ने हम लोगों की अनुमति के बिना ही खैर के पेड़ों को अंजाम दे दिया।
>इन किसानों का आरोप है कि ठेकेदारों ने किसानों के एफिडेविट भी साइन कराना जरूरी नहीं समझा। खैर के पेड़ों के कटान की एवज में मिलने वाली राशि भी पेड़ों के असली हकदारों को नहीं मिल पाई। इन किसानों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से इस संबंध में छानबीन करने के लिए कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन विभाग इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
>इन किसानों का आरोप है कि ठेकेदारों ने किसानों के एफिडेविट भी साइन कराना जरूरी नहीं समझा। खैर के पेड़ों के कटान की एवज में मिलने वाली राशि भी पेड़ों के असली हकदारों को नहीं मिल पाई। इन किसानों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से इस संबंध में छानबीन करने के लिए कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन विभाग इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
हैरत की बात है कि कुटलैहड़ क्षेत्र में अवैध कटान के मामले आए दिन घटित हो रहे हैं लेकिन लगता है वन विभाग इस दिशा में संजीदा नहीं है अवैध कटान को लेकर ही 1 सप्ताह पूर्व वन विभाग का एक वीओ व वनरक्षक सस्पेंड भी हो चुके हैं। लेकिन फिर भी वन विभाग की टीम किसानों के मुताबिक संजीदगी से कार्य को अंजाम नहीं दे रही है।
इस संबंध में डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने बताया कि बिना अनुमति के पेड़ों के काटने की एवज में अभी तक कोई शिकायत हमें नहीं मिली है अगर कहीं पर ऐसा मामला है तो इसकी तुरंत जांच करवाई जाएगी।
The post किसानों ने बिना अनुमति ही खैर के पेड़ों को काटने के लगाए आरोप appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3yFhB4Z
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: