Ads Top

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तीन दिवसीय मंडी जिला का दौरा,करसोग के आशला पहुंचे मुख्यमंत्री, लोगों को दी करोड़ों की सौगात

उमेश भारद्वाज। मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने तीन दिवसीय मंडी जिला के दौरे पर बुधवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरे जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण 3 घंटे देरी से शुरू हुआ। प्रदेश में बिगड़े मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला से उड़ान नहीं भर पाया, जिस कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करसोग विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग द्वारा पहुंचे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करसोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेबन के गांव आशला में करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बेहना खड्ड से सराहन-तेबन-गवालपुर-बलीधार-सनारनली उठाऊ पेयजल योजना, सराहन-शनोग सड़क मार्ग और तुम्मन पुल का शिलान्यास किया।




वही मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित शोथ-नाज-चौरीधार उठाऊ पेयजल योजना और खदार गली से सोमाकोठी सड़क मार्ग का विधिवत उद्घाटन किया। इसके उपरांत जयराम ठाकुर ने आशला में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

The post मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तीन दिवसीय मंडी जिला का दौरा,करसोग के आशला पहुंचे मुख्यमंत्री, लोगों को दी करोड़ों की सौगात appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3f7NHyW
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.