Ads Top

चंबा के चुराह में जेसीबी मशीन हादसे की शिकार, चालक घायल

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुराह के कठवाड़ में सड़क से मलबा हटाते समय एक जेसीबी मशीन हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौक्े पर पहुंचकर जेसीबी ओपरेटर को घायल अवस्था में स्थानीये अस्पताल तीसा पहुंचाया जहां पर उपचार देने के बाद उसे चंबा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चांजू-टिकरीगढ़ मार्ग पर कठवाड़ के समीप बिते दिन देरशाम जब नाले में बारिश के कारण आए मलवा आ गया।

जिसके बाद सुबह करीब आठ बजे जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची तो तो मलबा हटाने में जुट गई। जिसके बाद जेसीबी भी भूस्खलन की चपेट आ गई। मशीन ओपरेटर ने छलांग लगाकर जान बचाई हुई है। यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे घटी। जे.सी.बी.मशीन को विनोद कुमार नाम का आप्रेटर चला रहा था। बताया जाता है कि जब मशीन सड़क से नीचे गिरने लगी तो आप्रेटर ने खुद को खतरे में पाते हुए मशीन से बाहर निकलने में ही बेहतरी समझी जिस वजह से उसे मामूली चोटे आई। मशीन के कुछ हिस्से तो टूट कर 70 से 80 मीटर नीचे नाले में जा पहुंचे।

The post चंबा के चुराह में जेसीबी मशीन हादसे की शिकार, चालक घायल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2THZKLY
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.