Ads Top

मंडीः सरकाघाट कॉलेज के निकट आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला पुल ढहा

मंडी। सरकाघाट कॉलेज के निकट बरच्छवाड़ पंचायत में  बकारटा पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला पुल खड्ड के तेज बहाव के चलते ढह गया है। इसके चलते इन बकारटा, टिक्करी, बुहाणी, गद्याणी गांवों के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खड्ड के तेज बहाव में लोग टूटे पुल से जान को जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं।

 

सरकाघाट कॉलेज के साथ लगती सीरखड्ड पर बने इस पुल की हालत पहले से ही खराब हो चुकी थी, मगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया और अब यह ढह गया है। स्थानीय लोगों में कश्मीर सिंह, धर्मचंद, मोनू, सोनू, रूप लाल आदि लोगों ने बताया कि रोजाना इस सीर खड्ड को पार करके दर्जनों लोग सरकाघाट और अन्य स्थानों के लिए जाते हैं।

 

 

मगर अब यह पुल ढह जाने के कारण एक हजार से अधिक आबादी को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के दौरान लोगों को बहुत अधिक कठिनाई हो रही है और डर लगा रहता है कि कहीं खड्ड में अधिक पानी ना आ जाए और कोई बह जाए। उन्होंने प्रशासन ने गुहार लगाई है कि इस पुल की तुरंत मरम्मत की जाए या कोई रास्ता ढूंढा जाए, ताकि कोई हादसा ना हो और लोगों को भी परेशानी ना हो। उधर, जब इस बारे में बकारटा पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में शनिवार को होने वाले जनरल हाउस में खंड विकास अधिकारी को प्रस्ताव भेजेंगे कि इस समस्या का कोई ना कोई हल किया जाए।

The post मंडीः सरकाघाट कॉलेज के निकट आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला पुल ढहा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3zPJY10
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.