Ads Top

पांगी के पुर्थी पंचायत में BSNL की सेवाएं ठप, परेशान हुए उपभोक्ता

पांगी: जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पुर्थी पिछले 1 साल से बीएसएनएल सेवाएं चरमराई हुई है। इस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के मुताबिक क्षेत्र में बीएसएनएल का सिग्नल ठप होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही है। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को सगे-संबंधियों से बातचीत करने के लिए कई-कई कॉल करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं जहां पर एंबुलेंस समेत आपताकालीन सेवांओं के लिए कॉल करने में काफी दिक्कते पेश आ रही है। जिससे लोगों को हर हाल में नुकसान ही उठाना पड़ रहा है। वहीं, इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल करने वाले विभागीय अधिकारियों और दुकानदारों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।

बीएसएनएल के उपभोक्ता अजय कुमार, भूपेंद्र शर्मा, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, राज कुमार, राम सिंह, प्रेमलाल, अमर सिंह, जीवन सिंह, राजेश कुमार व पिंटू ने बताया कि पुर्थी में बीएसएनएल की सेवाएं आए दिन चरमरा जाती है। ऐसे में लोगों को अपनों से बात करने के लिए 18 किलोमीटर का सफर तय कर किलाड़ का रुख करना पड़ता है। निगम के उपभोक्ताओं को पांगी प्रशासन और निगम के अधिकारियों से पांगी में लाचार पड़ी बीएसएनएल सेवाओं को सुचारु करवाने की मांग उठाई है। इस संबंध में जब निगम के एजीएम कुल्लू राज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पांगी के पुर्थी में बंद पड़े बीएसएनएल टावर को जल्द सुचारू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामूली दिक्कत के कारण टावर बंद पड़ा है। जिस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतें पेश आ रही है।

The post पांगी के पुर्थी पंचायत में BSNL की सेवाएं ठप, परेशान हुए उपभोक्ता appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2UTGb46
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.