Himachal News: खण्ड विकास अधिकारी ने शिकायत पर दी पंचायत में दबिश,
ऊना(बंगाणा): उपमण्डल बंगाणा की एक पंचायत में बाटर टैंक के निर्माण कार्य को लेकर प्रधान ओर उपप्रधान में घटिया मैटीरियल पर खूब गहमा गहमी हुई। क्योंकि उक्त पंचायत का उपप्रधान नहीं चाहता था। कि उक्त टैंक निर्माण में घटिया मैटीरियल लगाया जाए। और बात खण्ड विकास अधिकारी बंगाणा तक पहुंच गई। और खण्ड बिकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार ने उक्त पंचायत के विकास कार्य का निरीक्षण भी किया। खण्ड बिकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार ने बताया कि उपमण्डल बंगाणा की ग्राम पंचायत अरलू के बांर्ड नंबर एक करोड़ में पशु डिस्पेंसरी के बाटर टैंक का निर्माण कार्य चला हुआ है। बताते चले कि उक्त बाटर टैंक का निर्माण खुद स्थानीय प्रधान करवा रहे है।
और मनरेगा में बन रहे इस वाटर टैंक में जेबीसी के लगाने के आरोपों ओर खड्ड का मैटीरियल लगाने पर स्थानीय उपप्रधान ने जब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तो उक्त स्थान पर खड्ड का मैटीरियल मौजूद था। उक्त उपप्रधान ने जब स्थानीय प्रधान से बात की। तो दोनों में बहस बाजी भी हुई। और उपप्रधान ने इसकी शिकायत खण्ड बिकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार से की। ओर उन्हें वाटर टैंक के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने का निबेदन किया। और जब खण्ड बिकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने ग्राम पंचायत अरलू के उक्त वार्ड में वाटर टैंक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। तो उक्त स्थान पर क्रेशर के साथ खड्ड का भी मैटीरियल पड़ा हुआ था। बही खण्ड बिकास अधिकारी ने उक्त कार्य मे लगे मजदूरों के भी बयान कलमबद्ध किये।
बताते चले कि पंचायती राज मन्त्री वीरेंद्र कँवर ओर खण्ड बिकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार खुद टीम सहित उपमण्डल बंगाणा की हर पंचायत में जाकर मनरेगा ओर अन्य बिकास कार्यो का निरीक्षण कर रहे है। और घटिया मैटीरियल ओर मस्टोल में हो रही धंधली पर कई पंचायत प्रतिनिधियों को लताड़ भी लगा रहे है। लेकिन फिर भी कुछ एक पंचायते ऐसी है। जो सरकार और प्रशासन के निदेर्शों से अलग होकर शरेआम धज्जियां उड़ा रहे है। बताते चले कि ग्राम पंचायत अरलू के इस वाटर टैंक के निर्माण कार्य मे जब प्रधान ओर उपप्रधान में बहस वाजी हो रही थी। तो एक ब्यक्ति दूर से दोनो की विडियो बना रहा था। और उस विडियो में खड्ड का मैटीरियल साफ दिखाई दे रहा था। और दोनो प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। अब यह बीडीओ शोशल मीडिया पर भी खूव वायरल हो रही है।
उक्त कार्य मे मौके पर मिला खड्ड का मैटिरियल, नोटिस होगा जारी, बीडीओ
खण्ड बिकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह परमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अरलू में वार्ड एक मे लगे वाटर टैंक के निर्माण कार्य की शिकायत मिली थी। और जब मौके पर जाकर देखा। तो खड्ड का रेता ओर क्रेशर दोनो उक्त स्थान पर पड़े हुए थे। और मस्टोल में सभी हाजिरी ठीक पाई गई है। उक्त कार्य पर लगे मजदूरों के बयान कलमबद्ध कर लिए है। अब ग्राम पंचायत अरलू के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी होगा। और बारीकी से जांच भी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत में घटिया मैटिरियल ओर मस्टोल में धंधली या अन्य कोई भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा। ओर ऐसा करने बाली पंचायतो पर कानूनी कार्यबाई की जा रही है।
सरकार के आदेशों की हो रही पालना, बदनाम करने की हो रही साजिश,महिंद्र राणा
ग्राम पंचायत अरलू के प्रधान महिंद्र राणा ने कहा कि अरलू पंचायत में सरकार के आदेशों की पालना करके ही बिकास कार्य करवाये जा रहे है। और अधिकारी भी समय समय पर कार्यो का निरीक्षण कर रहे है। उक्त कार्य का भी खण्ड बिकास अधिकारी ने निरीक्षण किया है। कुछ लोग पंचायत को बदनांम करने का प्रयास कर रहे है। और पंचायत में बिकास कार्यो पर रोड़ा अटका रहे है।
क्या कहते है अरलू पंचायत के उपप्रधान भूषण कुमार शर्मा
ग्राम पंचायत अरलू के उपप्रधान भूषण कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे वार्ड नंबर एक पर लगे वाटर टैंक के निर्माण कार्य मे धंधली की शिकायत मिली थी। और रविवार को मैने उक्त कार्य का निरीक्षण भी किया। शरेआम खड्ड का मैटिरियल ओर मनरेगा कार्य मे जेसीबी का प्रयोग हो रहा था। शर्मा ने कहा कि मुझे अरलू की जनता ने उपप्रधान बनाया है। न मैं खाऊंगा। ओर न ही खाने दूंगा। कोई भी बिकास कार्य होगा। बड़ी निष्पक्षता ओर ईमानदारी के साथ होगा। और अगर कोई धंधली हुई। तो मैं खण्ड बिकास अधिकारी के पास जरूर शिकायत करूँगा।
The post Himachal News: खण्ड विकास अधिकारी ने शिकायत पर दी पंचायत में दबिश, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3jKZeYq
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: