Himachal News: वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया जंगल में घायल हुआ तेंदुए
ऊना: वन विभाग ने बंगाणा उपमंडल के जसाना पंचायत के ऐसन गांव से एक घायल तेंदुए का रेस्क्यू किया है। पानी पीने के लिए गांव में बनाई एक बावड़ी में घुसा तेंदुआ वहां जाली नुमा दरवाजे में कैद हो गया। इसी बीच ग्रामीणों ने उसे बावड़ी में कैद हुआ देखकर तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में डाला। जिसके बाद उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय के नजदीक बरनोह स्थित क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय लाया गया। तेंदुए के दोनों पिछले पैर बुरी तरह से घायल अवस्था में थे, इसके अलावा उसके शरीर पर कई जगह पर हुए घाव के कारण उसे कीड़े पड़ चुके थे।
चिकित्सकों ने तेंदुए के घाव को पूरी तरह से साफ कर मरहम पट्टी की। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह यह तेंदुआ पानी की तलाश में आबादियों के नजदीक एक बावड़ी तक पहुंच गया। बाबरी में पानी पीते पीते नाटकीय घटनाक्रम के दौरान वह वहां पर जाली नुमा दरवाजे के चलते बावड़ी के अंदर ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने जब तेंदुए को बावड़ी में फंसा हुआ देखा तो फौरन वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम में शामिल चिकित्सकों के दल ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश कर उसे पशु चिकित्सालय बरनोह लाया गया। जहां बेहोशी की हालत में तेंदुए की मरहम पट्टी की गई।
जबकि इसके अलावा उसके शरीर पर कई जगह घावों में पड़े कीड़ें तक निकाल कर बाहर किए गए। डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव का कहना है कि तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। इसे आगामी कुछ दिनों तक पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा, जबकि उपचार पूर्ण होने के बाद इसे वापस वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।
The post Himachal News: वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया जंगल में घायल हुआ तेंदुए appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3hvogZR
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: