Ads Top

Himachal News: घायल को नाला पार करवाते वक्त युवक खो बैठा संतुलन, मुश्किल से बचाई जान

लाहुल: हिमाचल प्रदेश के लाहुल घाटी में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। जहां पर आज सुबह जालमा नाले में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति जो लाहौल के तिंदी गांव का था, को बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों की मदद से उफनते जहालमा नाला को पार कराया गया।

लाहौल में बाढ़ आने से फंसे 221 लोगों को रेस्क्यू करने में मौसम बना बाधा रस्सियों से बांध कर एक-दूसरे को सहारा देते हुए मरीज को नाला तो पार करवा दिया परंतु एक व्यक्ति उफनते पानी में अपना संतुलन खो बैठा और पानी के बहाव के साथ कुछ मीटर दूर तक बह गया। गनीमत ये रही कि उसने अपने आप को बचा लिया और पानी से बाहर निकल आया। लाहौल में इस बारिश में बाढ़ के कारण कई पुल बह गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. राम लाल माकंर्डेय स्वयं स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

The post Himachal News: घायल को नाला पार करवाते वक्त युवक खो बैठा संतुलन, मुश्किल से बचाई जान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2V5EAIf
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.