Himachal News: बीच बाजार में ढाबे में युवकों ने मचाई हुड़दंग, ढाबे वर्कर की अंगली कटी,
चंद्र मोहन। ऊना: चिंतपूर्णी मेन बाजार में जालंधर से आए आधा दर्जन युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए एक ढाबे पर खूब हुड़दंग मचाया। दोनों पक्षों में हुए इस लड़ाई झगड़े में ढाबे के एक वर्कर के पैर की अंगुली कट गई, जिसे चिंतपूर्णी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं देहरा पुलिस ने हुडंदंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चिंतपूर्णी मेन बाजार में वीरवार सुबह छ: पंजाबी युवक पैदल जा रहे थे तो वे एक ढाबे के आगे रुके और ढाबा मालिक व उसके वर्करों से चाय और ब्रेकफास्ट का रेट पूछने लगे।
जब ढाबा मालिक ने उनको रेट बताया तो पंजाबी युवक ढाबा मालिक को कहने लगे कि इतना महंगा खाना है आपके ढाबे का लूट मचा रखी है। जिस पर ढाबे के कर्मचारियों ने इन युवकों को आगे जाने के लिए कहा, लेकिन ये पंजाबी ढाबा मालिक व इसके कर्मचारियों के साथ बहस करने लग पड़े और हाथापाई पर उतर आए। देखते ही देखते इन पंजाबी श्रदालुओं ने ढाबे के आगे रखे हुए तवे को उठाकर ढाबे के कर्मचारी के पैर में दे मारा, जिससे ढाबे के कर्मचारी के पैर की उंगली कट गई
और उसके पैर से खून बहने लग पड़ा। सूचना चिंतपूर्णी पुलिस को दी गई। मौके पर आई चिंतपूर्णी पुलिस युवकों को थाना ले गई और मामला देहरा थाना में पडऩे के कारण देहरा पुलिस लड़ाई झगड़े वाली जगह पर पहुंची। जंहा ढाबा मालिक व घायल हुए व्यक्ति के बयान दर्ज किए गए हैं।
The post Himachal News: बीच बाजार में ढाबे में युवकों ने मचाई हुड़दंग, ढाबे वर्कर की अंगली कटी, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2V0sArE
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: