Himachal News: सरकारी स्कूल के ताले तोड़कर नगदी व समान चोरी कर गए शातिर चोर
राकेश राणा: बंगाणा(ऊना) उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली में सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर तीन कमरों के ताले तोड़े जिसमें एक कमरा प्रधानाचार्य दुसरा लाईवरेरी,तीसरा सुपरीडैट के कमरे के ताले तोड़े,उसके बाद अदंर रखे कागजातों को इधर-उधर फैंका,उसके बाद अलमारी को तोड कर उसमें रखी छात्रों की फीस सहित अन्य नकदी जिसे मिला कर15,575 के लगभग नकदी भी उडा ले गए। वहीं पर स्कूल में अगर रात को चौकीदार होता तो यह हादसा न होता।
वहीं पर मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि स्कूल के दरवाजों के ताले बिखरे पड़े हुए थे। बहीं पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व उप प्रधान सुशील कुमार उर्फ रिंकू को इसकी सुचना दी।सुशील कुमार ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पिन्दर सिंह तथा बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी को दी। वहीं पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा का कहना है कि सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने हटली स्कूल के तीन कमरों के ताले तोड कर अदंर रखे कागजातों को इधर-उधर फैंका है
तथा लगभग 16 हजार के लगभग नकदी भी ले गए हैं।बहीं पर स्कूल में कोई भी चौकीदार न होने तथा सभी कैमरे बंद होने से कोई सुराग नहीं मिल पाया। वहीं पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
The post Himachal News: सरकारी स्कूल के ताले तोड़कर नगदी व समान चोरी कर गए शातिर चोर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3iRIGMa
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: