Ads Top

Himachal News: चैकिंग के दौरान बिना बिल का चांदी बरामद, लगाया जुमार्ना

ऊना: विस क्षेत्र हरोली के तहत पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चैक पोस्ट पर विभाग की टीम ने एक वाहन से बिना बिल ले जा रहे शुद्ध चांदी बरामद की है। कार चालक ने चांदी के टुकड़ों को कागज में लपेटने के बाद ऊपर से टेप लगा थी। बिना बिल ले जा रहे चांदी को लेकर विभाग ने कार चालक से 42 हजार रुपये जुमार्ना सरकारी खजाने में जमा करवाए हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम पंडोगा स्थित राज्य कर व आबकारी विभाग की चैक पोस्ट पर तैनात निरीक्षक प्रदीप ठाकुर अपनी टीम सहित वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।

तभी पंजाब के जिला होशियारपुर की ओर से आ रही कार को जब शक के आधार पर रोककर चैक किया गया, तो कार चालक की सीट के नीचे से एक बड़ा पैकेट मिला। पैकेट को जब निकाला गया तो उसमें शुद्ध चांदी के छोटे छोटे टुकड़े बरामद किए गए। चांदी के टुकड़ों के बारे में जब कार चालक से संबंधित बिल एवं दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, तो वह असमर्थ रहा।

जिस पर मौके पर तैनात अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना उप आयुक्त ऊना कंवर शाहदेव कटोच व सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी। जिनसे दिशानिर्देश पाकर अधिकारी ने पकड़ी गई चांदी पर टैक्स व जुमार्ने के रूप में 42000 रुपए लेकर सरकारी खजाने में जमा करवाए।

The post Himachal News: चैकिंग के दौरान बिना बिल का चांदी बरामद, लगाया जुमार्ना appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3hywvTW
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.