Himachal News: महिला के साथ अश्लील हरकतें करने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
उमेश भारद्वाज। मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करने और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस थाना सुंदरनगर के द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 354, 354(डी) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू) में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते दिन आरोपी ने रात 10 बजे उसके मोबाईल पर कॉल की। इस पर महिला द्वारा उसे कॉल करने के कारण के बारे में पूछा गया। महिला ने आरोपी को आगे से उसे कॉल करने पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। इसके उपरांत रात 12 बजे के करीब जब महिला अपने कमरे से बाहर टॉयलेट के लिए गई तो आरोपी ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने उसके मुंह को बंद कर उसे जबरदस्ती कमरे में ले जाने की कोशिश करने लगा।
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी ने महिला के साथ जोर जबरदस्ती शुरू कर दी और उसे साथ दुराचार करने की कोशिश करने लगा। इस पर महिला चिल्लाने लगी जिस कारण साथ लगते कमरे में सोए महिला के पति ने मौके पर आकर उसे आरोपी से बचाया। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी मौके से उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला और अन्य गवाहों का बयान दर्ज किया जा रहा है।
The post Himachal News: महिला के साथ अश्लील हरकतें करने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3wmZ3VL
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: