Himachal News: शरारती तत्वों ने काट डाला चंदन का पेड़, पुलिस व वन विभाग ने दर्ज किया मामला
राकेश राणा: बगांणा(ऊना) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत मुच्छाली के गांव बोट नौण मंदिर से कुछ दूरी से शतिर काट कर ले गए चंदन के पेड़ की इमारती लकड़ी, जानकारी के अनुसार नौण मंदिर के पास चंदन के पेड़ थे जिनमें एक पेड़ कुछ शरारती तत्व उसे काटकर अपने लाभ के लिए ले गए जिसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य राज कुमार ने प्रधान ग्राम पंचायत विजय शर्मा को दी उन्होंने कहा कि इसकी सूचना विभाग को दी जाएगी ताकि इस चंदन के पेड़ के मूल्य का अंकल किया जा सके और जो शरारती तत्व है
उसको धर पकड़ कर कानून के चुंगल में शिकंजा कसा जा सके उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि पेड़ ही जिंदगी का आधार है सरकार प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण अभियान चलाए जाते हैं फिर भी ऐसे अनजान लोग इस महत्व को नहीं जानते ऐसी बहुमूल्य लकड़ी को कतई काटने का अधिकार नहीं है जल्द विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दे दी जाएगी ताकि उनकी धरपकड़ की जाए। वहीं पर वन विभाग के रेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है
कि मामला उनके ध्यान में आया है, टीम सदस्य जांच में जुटे हैं जो भी इस मामले में आएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बहीं पर यह चंदन का पेड़ अभी तक अपनी पुरी चरम सीमा पर पहुंच नहीं पाया था, उसके बावजूद भी इसकी इस समय लगभग 40 हजार के करीब कीमत आंकी जा रही है। वहीं पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है जल्द ही पेड़ काटने बालों की शिनाख्त की जा रही है।जो भी इस मामले में पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
The post Himachal News: शरारती तत्वों ने काट डाला चंदन का पेड़, पुलिस व वन विभाग ने दर्ज किया मामला appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3f3CmjD
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: