Himachal News: चिट्टे के साथ दबोचा आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना के तहत पेखूवेला में चिट्टे के साथ पकड़े गए पंजाब के दो युवकों में से एक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए लेकर पहुंची पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी भगाने में सफल रहा। आरोपी की पहचान सन्नी निवासी होशियापुर के रूप में हुई, जिसकी तलाश के लिए तुरंत ही जगह-जगह नाकेबंदी भी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गत शाम ऊना पुलिस ने पेखूवेला के समीप नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने संतोषगढ़ से ऊना की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 18.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान बहादुर सिंह व सन्नी कुमार निवासी होशियापुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है। जिसका मेडिकल करवाने के लिए देर रात पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंची, जहां पर पुलिस को चकमा देकर सन्नी भगाने में सफल रहा।
आरोपी के भागने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फुल गए और धरपकड़ की तलाश तेज कर दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे के आरोप में पंजाब के दो युवकों को पेखूवेला के समीप से काबू किया था। इनमें से एक आरोपी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल के दौरान फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस काम कर रही है।
The post Himachal News: चिट्टे के साथ दबोचा आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2TQUyp0
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: