Himachal News: पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर महिला, मौत
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के घलियाड की एक महिला का पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गई है। जिस कारण उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला शलवाड में अपनी भांजी के घर गई थी और सुबह करीब 10 बजे जब महिला वापिस लौट रही थी।
इस दौरान अचानक तलियार मोड के पास पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गई। गिरने की आवाजें सुनकर महिला के रिश्तेदारों ने जब एक दूसरे से संपर्क साधकर तलाश की तो महिला खाई में गिरी हुई मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि महिला की पहचान (55) कुंभू देवी पत्नी संगत राम निवासी घलियाड डाकघर बठाहड तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उधर प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं
The post Himachal News: पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर महिला, मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2WA1dVO
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: