Ads Top

Himachal: घर में जा घुसा सामान से भरा टेंपो, ओवरटेक करते वक्त सामने से गाड़ी आने पर खोया नियंत्रण

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के साथ लगते राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर धारकांसी में सामान से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर रिहायशी मकान में जा घुसा। गनीमत यह रही कि इस घटना में सभी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार अंबाला गुड्स कैरियर का एक टेंपो सामान लेकर मनाली की तरफ जा रहा था।

उक्त टेंपो चालक जैसे ही धारकांसी के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंचा वहां आगे निकलने के चक्कर में ओवरटेक करने लगा। इतने में सामने से एक अन्य गाड़ी आ गई उससे बचने के चक्कर में चालक टेंपो पर से नियंत्रण खो बैठा और टेंपो सामने रिहायशी मकान में जा घुसा। जब उक्त घटना घटी तो मकान के भीतर पूरा परिवार सोया हुआ था। मकान मालिक सुषमा देवी ने बताया कि अभी वह लगभग एक माह पहले घटी चोरी की घटना से उभर नहीं पाए थे, ऊपर से अब ये नई मुसीबत आन पड़ी है।

सुषमा देवी ने बताया कि अभी 15 दिन बाद उनकी बेटी की शादी है। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है की वो क्या करें। आज शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे घटी इस घटना पर पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन दोनों पक्षों में आपसी सहमति होने से मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया है।

The post Himachal: घर में जा घुसा सामान से भरा टेंपो, ओवरटेक करते वक्त सामने से गाड़ी आने पर खोया नियंत्रण appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3xynmkT
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.