HRTC बस चोरी मामला: बस को लावारिस छोड़ने पर ड्राइवर-कंडक्टर सस्पेंड, ट्रक चालक पड़ा भारी
देहरा (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले देहरा डिपो से एचआरटीसी की बस को उड़ा ले जाने मामले में चालक व परिचालक पर गाज गिरी हुई है। आपको बता दें कि कांगड़ा से शिमला जाने के लिए लिफ्ट नहीं मिली तो शिमला के शोघी का व्यक्ति ज्वालामुखी बस अड्डे में खड़ी देहरा डिपो की बस को ही उड़ा ले गया था। जिसके बाद पुलिस को उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया हुआ था। मामले में चालक व परिचालक को डिपो प्रबंधक द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दे कि यह घटना बिते दिनों रविवार देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुई। जब पेशे से ट्रक चालक व्यक्ति को शिमला जाने के लिए लिफ्ट नहीं मिली तो उसने डिपो की बस को ही उड़ा ले गया। जिसके बाद उसे दाड़लाघाट में गिरफ्तार किया गया। उधर आरएम देहरा कुशल कुमार ने कहा कि ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। आरएम ने कहा कि फिलहाल लापरवाही के लिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी (एचपी-36 सी-8326) को उड़ा ले गया था। बताया जा रहा हे कि आरोपी दर्शन करने के लिए ज्वालामुखी आया हुआ था। यह बस ज्वालामुखी-चंडीगढ़ रूट पर चलती है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने एएसआई बलदेव शर्मा और टीम के साथ तुरंत मामले की छानबीन शुरू की। मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।
The post HRTC बस चोरी मामला: बस को लावारिस छोड़ने पर ड्राइवर-कंडक्टर सस्पेंड, ट्रक चालक पड़ा भारी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3Aw97iB
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: