हमीरपुर में बीच सड़क में पलटी HRTC बस, सभी यात्री सुरक्षित
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जिला हमीरपुर के भोट्टा में एक एचआरटीसी की बस हादसे की शिकार हो गई है। बस बीच सड़क में पलट गई है। हलांकि इस हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सूचना के मुताबिक सभी सवारियां सुरक्षित है। बस झरनोट से हमीरपुर आ रही थी। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पटेरा के झरनोट के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस सडक पर लुढ़क गई । यह बस झरनोट से हमीरपुर आ रही थी। फिलहाल इस हादसे में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
The post हमीरपुर में बीच सड़क में पलटी HRTC बस, सभी यात्री सुरक्षित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/37cgmOV
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: