जम्मू-कश्मीर में टला बड़ा हादसा, राजौरी में ऐन वक्त पर IED को किया गया डिफ्यूज, आतंकियों की तलाश
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में शक्तिशाली आईईडी का समय रहते पता चलने और उसे निष्क्रिय कर देने से शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैथूनी-दिलोगरा में एक पुलिया के नीचे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा विस्फोटक लगाया हुआ मिला जिसे सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा बलों के सड़क मुआयना दल (आरओपी) द्वारा आईईडी का पता चलने के बाद करीब तीन घंटे तक इस महत्त्वपूर्ण मार्ग पर यातायात रुका रहा। अधिकारियों ने बताया कि समझा जाता है कि आतंकवादियों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए रात में विस्फोटक लगाया। साथ ही बताया कि धमाके की साजिश रचने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ा तलाश अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञों ने आईईडी को सड़क से हटाकर पास के जंगल में फेंक दिया और बाद में बिना किसी नुकसान के नियंत्रित विस्फोट में इसमें धमाका कर इसे नष्ट किया गया। बता दें कि आज पुलवामा में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
The post जम्मू-कश्मीर में टला बड़ा हादसा, राजौरी में ऐन वक्त पर IED को किया गया डिफ्यूज, आतंकियों की तलाश appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3C2iuqY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: